Aadhaar बनवाने और अपडेट करने के लिए अब बस लेना होगा अपॉइंटमेंट, मिनटों में हो जाएगा काम

अगर आपके आधार (Aadhaar) में कोई इनफार्मेशन गलत है या अपडेट नहीं है तो अब फटाफट आप उस जानकारी को बदल सकते हैं या अपडेट कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको एक छोटा सा काम करने होगा. आपको पास के आधार सेवा केंद्र जाना होगा.

हनीट्रैप में कितने लक्ष्मीकांत! नेताओं-अफसरों के VIDEO की SIT कर रही है जांचआधार (Aadhaar) भारत में रहने वाले हर व्यक्ति के लिए सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है. इसीलिए आधार में व्यक्ति की सही जानकारी होनी जरूरी है. अगर आपके आधार में कोई इनफॉर्मेशन गलत है या अपडेट नहीं है तो अब फटाफट आप उस जानकारी को बदल सकते हैं या अपडेट कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको एक छोटा सा काम करना होगा. आपको पास के आधार सेवा केंद्र (Aadhaar Seva Kendra) जाना होगा. हाल ही में यूआईडीएआई (UIDAI) ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है कि आधार सेवा केंद्र अब सातों दिन खुलेंगे. इन केंद्रों की क्षमता प्रतिदिन 1,000 आधार इनरॉलमेंट या रिक्वेस्ट अपडेट करने की है.
कौन-कौन सी सेवाएं मिलेंगी आधार सेवा केंद्रों पर
पासपोर्ट सेवा केंद्र की तरह बने आधार सेवा केंद्र जाने के लिए आप ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकते हैं. आधार केंद्र में नए आधार कार्ड के लिए अप्लाई या इनरॉल करने के अलावा, आप यूआईडीएआई डेटाबेस में नाम, अड्रेस, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, डेट ऑफ बर्थ, लिंग तथा बायोमेट्रिक डेटा (फिंगरप्रिंट और आइरिस) बदल सकते हैं.
पासपोर्ट सेवा केंद्र की तरह बने आधार सेवा केंद्र जाने के लिए आप ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकते हैं. आधार केंद्र में नए आधार कार्ड के लिए अप्लाई या इनरॉल करने के अलावा, आप यूआईडीएआई डेटाबेस में नाम, अड्रेस, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, डेट ऑफ बर्थ, लिंग तथा बायोमेट्रिक डेटा (फिंगरप्रिंट और आइरिस) बदल सकते हैं.

No comments:

Post a Comment

INSTAGRAM FEED

@Esuvidhaindia