Transaction Limit Exceeds” की समस्या

अगर आप AePS  रिटेलर हे,  और आप को AePS ट्रांसक्सन  करते समय “Transaction Limit Exceeds” की समस्या  आती हे तो ये पोस्ट आप के लिए हे  
NPCI तथा प्रमुख बैंकों  ने AePS withdrawal लिमिट  में परिवर्तन किया हे | ये लिमिट एक दिन और एक महीने के लिए तय की गयी हे | अतः आप इस लिमिट से ज्यादा  बार AePS से पैसा नहीं निकल पायेंगे |
अगर आप इस लिमिट से ज्यादा बार पैसा निकालेंगे तो आप को  error:- “Transaction Limit Exceeds” ये error आएगी |
Withdrawal लिमिट को इस तरह से समझे
जैसे की स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने  एक दिन की 5 ट्रांसक्सन  कर दिए हे और एक दिन की लिमिट 10000 तो आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के खाताधारक के एक दिन में  5  से ज्यादा बार पैसा नहीं निकाल सकते हे और 10000 से ज्यादा नहीं निकाल सकते हे |
इसी तरह से  स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने  एक महीने की  5 ट्रांसक्सन  कर दिए हे और एक महीने की लिमिट 10000 तो आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के खाताधारक के एक महीने में  5  से ज्यादा बार पैसा नहीं निकाल सकते हे और एक महीने में  10000 से ज्यादा नहीं निकाल सकते हे |
सभी बैंकों की ज्यादा डिटेल देखने के लिए इमेज देखें
Note:- यह गाइडलाइन  1 जुलाई 2019 से प्रभावी हे |
 

No comments:

Post a Comment

INSTAGRAM FEED

@Esuvidhaindia