कक्षा 9 से 12 की अब नहीं होगी समाजोपयोगी परीक्षाएं

*✍कक्षा 9 से 12 की अब नहीं होगी समाजोपयोगी परीक्षाएं👇🎀*

- शिक्षा निदेशक ने जारी किए आदेश

पाली/रायपुर मारवाड़। राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में कक्षा 9 से 12 की समाजोपयोगी योजनाएं विषय से सम्बंधित अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं अब नहीं होंगी। इसे लेकर शिक्षा निदेशक नथमल डिडेल ने मंगलवार को आदेश जारी किए हैं।
दरअसल, अब तक कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं को अर्द्धवार्षिक व वार्षिक परीक्षा के दौरान अन्य विषय के साथ समाजोपयोगी योजनाएं विषय की परीक्षा देनी पड़ती थी। इसका अलग से प्र्रश्न पत्र जारी होता था। अब उन्हें इस विषय की परीक्षा से राहत मिल गई है।
जिला शिक्षा अधिकारी को दिए पालना के आदेश
शिक्षा निदेशक ने इस आदेश की प्रति राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी को भेज पालना के निर्देश दिए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा इस आदेश को सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य व संस्थाप्रधान को भेज पालना के आदेश दिए हैं।अपा।
इस विषय को हटा दिया है
समाजोपयोगी विषय को निदेशक द्वारा विलोपित कर दिया गया है। जिससे अब कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों की इस विषय की परीक्षा नहीं होगी। हमने जिले के सभी प्रधानाचार्य व संस्थाप्रधान को इसकी पालना को लेकर निर्देशित कर दिया है। -जगदीश राठौड़, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, पाली

*🎀🎀 Esuvidhaindia 🎀🎀*

No comments:

Post a Comment

INSTAGRAM FEED

@Esuvidhaindia