राजस्थान जन आधार योजना 2020






  • राजस्थान सरकार अब राजस्थान में नया कार्ड लॉन्च करने जा रही है जिसका नाम है जन आधार कार्ड योजना। आपको बता दे कि पहले राजस्थान के अन्दर भामाशाह कार्ड योजना चल रही थी। भामाशाह कार्ड परिवार की महिला के नाम से बनाया जाता था। जिसमें महिला को ही मुखिया बनाया जाता था।
    किसान कर्ज माफी लिस्ट 2019 – Kisan Karj Mafi List 2019
    श्रमिक कार्ड लिस्ट – Shramik Card List 2019
    भामाशाह कार्ड पिछली सरकार यानि वसुन्धरा राजे सरकार ने चलाया था जिसमें राज्य करीबन 1.74 करोड़ लोगों को जोड़ा गया। भामाशाह कार्ड के अन्दर सरकार ने 56 सरकारी योजनाओं को जोड़ा ताकि राज्य के सभी लोगों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।
    अब कांग्रेस सरकार राजस्थान में नया कार्ड लांच करने जा रही है जिसका नाम है जन आधार कार्ड योजना। जन आधार कार्ड पुरानी सरकार के फलैगशिप भामाशाह का स्थान लेगा। यानि सरकार बदली तो कार्ड भी बदला। जन आधार कार्ड 10 अंको का जारी किया जायेगा। यह कार्ड गहलोत सरकार की पहली वर्षगांठ पर लागू किया जा सकता है।
    खाद्य सुरक्षा योजना लिस्ट 2019
    राजस्थान जन आधार योजना 2020
    पिछली सरकार की कई छोटी-बड़ी योजनाओं में बदलाव करने के बाद मौजूदा कांग्रेस सरकार अब पिछली सरकार की फलैगशिप योजना भामाशाह कार्ड योजना में भी बदलाव करने जा रही है।
    सरकार अपने मौजूदा कार्यकाल की पहली वर्षगांठ पर भामाशाह की जगह जनाधार कार्ड जारी करने जा रही है। इसके तहत न सिर्फ नये कार्ड का रंगरूप बदलेगा, बल्कि योजना के स्वरूप में भी कुछ अहम बदलाव किये जाने की तैयारी है।
    पालनहार योजना लाभार्थी सूची
    जन आधार कार्ड से होने फायदे
    • प्रत्येक परिवार को एक नम्बर, एक कार्ड, एक पहचान प्रदान किया जाना।
    • सभी सदस्यों की पहचान के रूप में मान्यता।
    • सभी सदस्यों की पते के रूप में मान्यता।
    • वहीं नगद लाभ प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण और गैर-नगद लाभ आधार और जन-आधार द्वारा प्रमाणित होने पर ही मिलेगें।
    • प्रदेश की सभी सरकारी योजनाओं का लाभ एक ही कार्ड से जोड़ा गया।
    • ई-कॉमर्स और बीमा सुविधाओं का लाभ भी नए कार्ड के माध्यम से मिलेगा।
    प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
    जन आधार कार्ड के महत्वपूर्ण तथ्य
    • योजना में राज्य के परिवारों की जनसांख्यिकीय एवं सामाजिक-आर्थिक सूचनाओं का डेटा बेस तैयार कर प्रत्येक परिवार को एक नंबर, एक कार्ड, एक पहचान दिलाई जायेगी।
    • इस कार्ड के माध्यम से पहचान औरपते के दस्तावेज के रूप में मान्यता दी जायेगी।
    • इसके अलावा सभी सरकारी योजनाओं का लाभ इसी कार्ड से जोड़ दिया जायेगा।
    • प्रत्येक परिवार को 10 अंकीय परिवार पहचान संख्या जारी की जायेगी।
    • अब राशन कार्ड की व्यवस्था खत्म कर दी जायेगी।
    • अब राजस्थान में जन आधार कार्ड को ही राशन कार्ड के रूप में मान्यता दी जायेगी, यानि इसी कार्ड से आपको राशन मिलेगा।
    • स्वास्थ्य सेवा का लाभ लेने के लिए इसी कार्ड का उपयोग किया जायेगा।
    • चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसी कार्ड को स्वास्थ्य कार्ड के रूप में प्रयोग किया जायेगा।
    • जन-आधार कार्ड बनाने के बाद जन्म-मृत्यु पंजीयन, विवाह पंजीय और आधार पंजीयन होगा। इसके बगैर कुछ भी काम नहीं होगा।





    • सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना लाभार्थी ग्रामीण सूची
    • विशेष योग्यजन लोगों के लिए 8 बड़ी सरकारी योजनाएं, राजस्थान विशेष योग्यजन योजना
    • 10,000 रूपये ऐसे मिलेगें जन धन खाताधारकों को
    जन आधार कार्ड कैसे बनेगा


  • पहले से पंजीकृत परिवारों को दुबारा पंजीचन करवाने की जरूरत नहीं होगी।
  • उन सभी को पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर नई योजना के तहत 10 अंक के जन आधार परिवार पहचान संख्या SMS एसएमएस अथवा वाॅइस कॉल से भेजी जायेगी।
  • इसके बाद नगर निकाय, पंचायतराज और ई-मित्र के माध्यम से कार्ड का नि:शुल्क वितरण किया जायेगा।
  • जन आधार कार्ड जन आधार पोर्टल अथवा SSO ID एसएसओ आईडी के माध्यम से नि:शुल्क डाउनलोड किया जा सकेगा, कोई टोकन नहीं कटगा।
  • वहीं पूर्व में दर्ज विवरण में संशोधन और अपडेशन भी करवाया जा सकेगा।
  • वहीं जिनका पंजीयन नहीं हुआ है, वो सभी लोग जनाधार पंजीयन केन्द्र पर पंजीयन भी करवा सकेंगें।
  • राजस्थान मूल निवास प्रमाण-पत्र | एप्लीकेशन फार्म |अप्लाई ऑनलाइन
    जन आधार योजना की अन्य बातें
    • भामाशाह कार्ड की तरह जन आधार कार्ड में भी महिला को ही मुखिया बनाया जायेगा।
    • जन आधार कार्ड बनाने के लिए परिवार में 18 वर्ष से अधिक आयु की महिला को परिवार का मुखिया बनाया जायेगा।
    • अगर परिवार में महिला नहीं है तो पुरूष को मुखिया बनाया जायेगा।
    • किसी भी परिवार के नए सदस्य का आधार कार्ड बनवाने के बाद सीधे इस कार्ड में नाम जुड़ जायेगा।
    • कार्ड का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि सरकारी योजनाओं से लाभान्वित होने वाले को कभी भी जीवित प्रमाण-पत्र जमा नहीं कराना होगा।
    प्रधानमंत्री आवास योजना नई ल‍िस्‍ट 2019-20 में अपना नाम कैसे देखें
    भामाशाह कार्ड जिसका बना हुआ है उसे सीधा इसका लाभ मिलेगा यानि बार-बार आपको नया कार्ड बनवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जिसका भामाशाह कार्ड बना हुआ है उसके मोबाइल नम्बर पर सीधे सूचना भेज कर 10 अंक के नये परिवार पंजीयन नम्बर भेज दिये जायेगें।
    अगर आपका भामाशाह कार्ड नहीं बना हुआ है तो आप ई-मित्र या जन आधार सेवा केन्द्र से अपना नया जन आधार कार्ड बनवा सकते हो। आगे जैसे-जैसे जानकारी आयेगी हम आप तक पहुचाते रहेगें। आप हमारी साइट के नोटिफिकेशन बटन को Allow कर ले और कोई प्रश्न हो तो आप हमें कमेन्ट भी करके पूछ सकते हो

    No comments:

    Post a Comment

    INSTAGRAM FEED

    @Esuvidhaindia