राजस्थान ऑनलाइन बिजली कनेक्शन:-
राजस्थान वासियों को यह जानकर बड़ी खुशी होगी कि अब बिजली का कनेक्शन लेने के लिए दफ्तरों में चक्कर न काटने पड़ेंगे राजस्थान सरकार ने बिजली कनेक्शन लेने के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रारंभ कर दी गई है इस सुविधा से हमारे समय व धन दोनों की बचत होगी। अब हम घर बैठे बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़े :-
1.) राजस्थान जन आधार योजना 2020
2.) तारबंदी योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी
ऑनलाइन बिजली कनेक्शन लेने के लाभ:-1.)इस योजना से आप अपने घर बैठे नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं
2.)इस योजना के तहत दफ्तरों के चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे
3.)कालाबाजारी तथा रिश्वतखोरी भी कम होगी
4.)समय की बचत
5.)बहुत कम समय में तथा आसानी से नया बिजली कनेक्शन ले पाएंगे।
राजस्थान में बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन:-
1.)नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए सर्वप्रथम हमें ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
2.)जहां पर ही एप्लीकेशन पर क्लिक करना होगा
3.)अब यहां से हम एक एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकेंगे
4.)इस आवेदन पत्र को सावधानीपूर्वक भरे
5.)फॉर्म भरते समय अपने क्षेत्र के कोड को सही से भरे।
6.)संपूर्ण जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
7.)इस प्रकार हम नया बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
राजस्थान ऑनलाइन बिजली कनेक्शन के लिए आवश्यक दस्तवेज:-
1.)आधार कार्ड
2.)राशन कार्ड
3.)भामाशाह कार्ड
4.)घर का स्थाई प्रमाण पत्र
5.)फोटोयुक्त पहचान पत्र
6.)जमाबंदी की नकल
7.)मकान का नक्शा
यह भी जाने :-
PM-किसान सम्मान निधि योजना: 9 दिन में लिंक करवा लें आधार वरना नहीं मिलेंगे 6000 रुपए!
आधार को पैन कार्ड से लिंक नहीं करवाएं है
OFFICIAL WEBSITE |
सभी प्रकार की सरकारी योजना देखें |
Up Coming Job List , Latest Job List |
जी.के. क्विज देखे |
टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें | यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें |
फेसबुक पेज लाइक करे | इंस्टाग्राम पर फॉलो करो |
सभी प्रकार की सरकारी योजना देखें |
सभी स्कालरशिप योजना देखे |
प्रमुख प्रणाम पत्र केसे बनाये |
टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें |
यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें |
फेसबुक पेज लाइक कर |
इंस्टाग्राम पर फॉलो करो |
*अगर आप एक ईमित्र भाई हो तो आप सबसे बेस्ट ईमित्र ग्रुप में जुड़िए जहां पर सिर्फ ईमित्र वालों को जोड़ा जा रहा है। ताकि सभी ईमित्र भाई मिलकर ईमित्र से संबंधित समस्याओं का हल करें।* ईमित्र भाई Emitra Help ग्रुप में जुड़ने के बाद मैसेज भी कर सकते हैं इस ग्रुप में नहीं कर सकते क्योंकि यह ग्रुप सबके लिए है।
✍ *E-MITRA ऑफिशियल ग्रुप में जुड़ने के नियम*-
1. सबसे पहले आपको नाम जिला व तहसील व ईमित्र आईडी मुझे पर्सनल भेजनी होगी ताकि हम चेक करेंगे आप ईमित्र वाले हो या नहीं हो।
2. E-mitra ऑफिशियल ग्रुप में जुड़ने के लिए ₹10 फीस रखी गई है जो आपको Google pay ya phone pay के द्वारा करनी होगी ।
*Google payऔर Phone pay Number - 9610502604
इस नंबर के अलावा हमारी कोई नंबर नहीं है किसी पर विश्वास नहीं करें।*
आपके यही ₹10 आगे जब ज्यादा ईमित्र भाई आएंगे तो टेक्निकल टीम को दिए जाएंगे जो आपकी फुल हेल्प करेगी।
हमारा मकसद सभी ईमित्र भाइयों को एक जगह जाना ताकि किसी भी समस्या का मिलकर हल कर सके।
✍ *ईमित्र ऑफिशियल ग्रुप में जुड़ने के फायदे-
*
1. सबसे भरोसेमंद ईमित्र ग्रुप जहां पर विज्ञापन बगैरा का प्रचार नहीं किया जाएगा।
तथा हमेशा के लिए ईमित्र को समर्पित ग्रुप।
2. इस ग्रुप मैं सभी ईमित्र भाई है तो एक दूसरे की हेल्प करेंगे इसके अलावा एडमिन 24 घंटे के अंदर आपके सारे सवालों के जवाब देगा।
3. यहां पर सभी भरोसेमंद ईमित्र भाई है तो आप किसी भी ईमित्र भाई से फोरम वगैरा ले सकते हैं इसके अलावा खुद दूसरों को हेल्प कर सकते हैं और दूसरे आपकी हेल्प करेंगे।
*विशेष*- आपको ₹10 ज्यादा लगते हैं इस ग्रुप में तो आप हमें बताएं दोस्तों रात दिन इस पर मेहनत कर रहे हैं ईमित्र भाइयों को एक जगह लाने की ताकि किसी भी समस्या का मिलकर हल कर सके।
दोस्तों इतना बड़ा प्रयास और कोई नहीं करेगा तो आप किसका इंतजार कर रहे हैं अभी जुड़े।
जुड़ने के लिए आपको हमें नाम जिला तहसील और ईमित्र आईडी मुझे पर्सनल भेज दे उसके अलावा ₹10 का स्क्रीनशॉट भेज दें मैं आपको आपको इसमें ऐड कर दूंगा।
*दोस्तों ध्यान दे* - दोस्तों अगर आप सचमुच में जुड़ना चाहते हैं तो सवाल जवाब फालतू के नहीं करें क्योंकि इतने सारे जवाब नहीं दे पाऊंगा मैं अगर आपने मुझसे बताएं तो आप हमें आप जिला तहसील और ईमित्र आईडी इसके अलावा ₹10 का स्क्रीनशॉट भेज दें हम आपको उसी समय ऐड कर देंगे।
No comments:
Post a Comment